बीवी ने पति के साथ रहने से किया इनकार
बलियापुर. बलियापुर में शुक्रवार को पार्षद दिनेश सिंह की उपस्थिति में दंपती के बीच उत्पन्न विवाद का समाधान कर लिया गया. गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में पत्नी कंचन कुमारी ने पति राहुल कुमार के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. समझौते के तहत पति ने पत्नी का सामान लौटा दिया. 16 अप्रैल, 2014 को […]
बलियापुर. बलियापुर में शुक्रवार को पार्षद दिनेश सिंह की उपस्थिति में दंपती के बीच उत्पन्न विवाद का समाधान कर लिया गया. गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में पत्नी कंचन कुमारी ने पति राहुल कुमार के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. समझौते के तहत पति ने पत्नी का सामान लौटा दिया. 16 अप्रैल, 2014 को रांगामाटी निवासी जयप्रकाश साह के पुत्र राहुल से भिस्तीपाड़ा धनबाद निवासी राजेंद्र प्रसाद की पुत्री कंचन कुमारी का विवाह हुआ था. कंचन पति के साथ एक महीना भी नहीं रही. एक माह पूर्व उसने बलियापुर थाना में आवेदन देकर पति के साथ नहीं रहने की गुहार लगायी थी.