जेओसीपी में मजदूरों ने पीओ को बंधक बनाया
बाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्र के जमुनिया कोलियरी कोलडंप में ई ऑक्शन के जरिये कोयला ऑफर बढ़ाने की मांग को लेकर आक्रोशित मजदूरों ने शुक्रवार को जेओसीपी कार्यालय में पीओ कल्याणजी प्रसाद को बंधक बना लिया़ इस दौरान मजदूरों ने जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की़ दो घंटे तक पीओ अपने ही कार्यालय में बंधक बने रहे़ […]
बाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्र के जमुनिया कोलियरी कोलडंप में ई ऑक्शन के जरिये कोयला ऑफर बढ़ाने की मांग को लेकर आक्रोशित मजदूरों ने शुक्रवार को जेओसीपी कार्यालय में पीओ कल्याणजी प्रसाद को बंधक बना लिया़ इस दौरान मजदूरों ने जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की़ दो घंटे तक पीओ अपने ही कार्यालय में बंधक बने रहे़ मजदूरों का कहना था कि पर्याप्त कोयला नहीं मिलने से उनको ट्रक लोडिंग कार्य से वंचित रहना पड़ रहा है़ बाद में पीओ ने कल से पर्याप्त मात्रा में कोयला आपूर्ति करने का आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ. नेतृत्व बलदेव वर्मा ने किया. मौके पर मेघन महथा, रोहन रविदास, बाललखन चौहान, परम महथा, अवधेश सिंह, रामलाल चौहान, प्रेम रजक, रवींद्र यादव, राजेश यादव आदि मौजूद थे़