गोविंदपुर में पंचायत प्रतिनिधियों का प्रदर्शन

वृद्धा व विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं होने से आक्रोशअंचल कार्यालय पर लापरवाही का आरोपगोविंदपुर. प्रखंड की कई पंचायतों में एक भी वृद्धा पेंशन स्वीकृत नहीं होने के खिलाफ जिप सदस्य सुमिता दास के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. सुमिता दास ने कहा कि अंचल कार्यालय ने लापरवाही कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

वृद्धा व विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं होने से आक्रोशअंचल कार्यालय पर लापरवाही का आरोपगोविंदपुर. प्रखंड की कई पंचायतों में एक भी वृद्धा पेंशन स्वीकृत नहीं होने के खिलाफ जिप सदस्य सुमिता दास के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. सुमिता दास ने कहा कि अंचल कार्यालय ने लापरवाही कर वृद्धों व विधवाओं की हकमारी की है. साथ ही मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेर दिया. जिला प्रशासन अंचल कार्यालय के लापरवाह सहायकों पर कड़ी कार्रवाई करे. जियलगढ़ा की मुखिया वरुणा देवी ने कहा कि उनकी पंचायत में किसी भी वृद्ध या विधवा का पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है जबकि पंचायत सेवक ने मई में ही सभी आवेदन अंचल कार्यालय को समर्पित कर दिया था. धरना के बाद उपायुक्त के नाम का ज्ञापन बीडीओ व सीओ कार्यालय को सौंपा गया. आंदोलनकारियों ने कहा कि आचार संहिता लगने के पूर्व सभी आवेदन को धनबाद भेज कर स्वीकृत नहीं कराया गया, तो पंचायत प्रतिनिधि आमरण अनशन करेंगे. आंदोलन में पंस सदस्य दुर्गा प्रसाद जायसवाल, मो वसीरुद्दीन अंसारी, राधा देवी, सुधीर दास, किरण देवी, शहिदन बीबी, मलवा देवी, आशा देवी, कलीमन बीबी, मालती देवी, मुसरी देवी, जोहरा बीबी, असीम चंद्रा, परमानंद गिरि, धनेश्वर कुंभकार, विजय गिरि, उमेश गिरि, यमुना रविदास, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, बबलू कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version