एसबीआइ ने बांटे 27 लाख का सिक्का
फोटो प्रतीक के फोल्डर में हैधनबाद. बैंकमोड़ चेंबर की पहल पर शुक्रवार को एसबीआइ धनबाद शाखा ने 17 लाख का सिक्का बांटा. दर्जनों व्यवसायियों को 1, 2, 5 व दस का सिक्का दिया गया. मौके पर सहायक महाप्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि ग्राहक सुविधा बैंक की पहली प्राथमिकता है. अब खुदरा कारोबारी खोमचावाला, सब्जीवाला […]
फोटो प्रतीक के फोल्डर में हैधनबाद. बैंकमोड़ चेंबर की पहल पर शुक्रवार को एसबीआइ धनबाद शाखा ने 17 लाख का सिक्का बांटा. दर्जनों व्यवसायियों को 1, 2, 5 व दस का सिक्का दिया गया. मौके पर सहायक महाप्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि ग्राहक सुविधा बैंक की पहली प्राथमिकता है. अब खुदरा कारोबारी खोमचावाला, सब्जीवाला व ठेलावाला के बीच भी सिक्का वितरण किया जायेगा. मौके पर बैंक के कैश ऑफिसर बालेश्वर चौधरी, बैंक मोड़ चेंबर सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, संदीप मुखर्जी, सुदर्शन जोशी व उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे.