तसवीर प्रतीक कीवरीय संवाददाताधनबाद : इस दीपावली में चाइनीज लाइट का इस्तेमाल नही करने की बात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागरिकों से कही है. मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने भी इस दीपावली दीया और बाती से घर का हर कोना जगमगाने का निर्णय लिया है. सदसय्गण कहती हैं इस दीपावली में हम दीये की कतार से अपने घर को रोशन करेंगे..दीपावली दीपों का पर्व है. सच पूछिए तो दीये की लौ हमें खुशहाली का संदेश देते है. हम तो दीया जलाकर मनाएंगे दीपावली. अन्य लोगों से भी कहना चाहेंगे इस दीवाली दीये जलाएं.संतोष मोर, जिलाध्यक्ष मामस पिछले कुछ सालों से चाइनीज लाइटस का इस्तेमाल बढ़ गया था. लोग झमेले से बचने के लिए दीपावली में लाइटस लगवा लेते थे. इस दीपावली नो चाइनीज लाइटस ओनली इंडियन दीयाज.किरण गोयनका. सचिवदीये का अपना महत्व है. दीया जलाने का साइंटिफिक रीजन है. इसकी लौ में कीड़े मकोड़े मर जाते हैं. सब भारतीय नागरिक को इस दीवाली चाईनीज लाईटस की जगह दीया जलाने का संकल्प लेना चाहिए. हम तो दीपक ही जलाएंगे.विमला बसंल दीपों के त्योहार में लोग दीये जलाना ही भूल गए है. दीये की बराबरी लाइटस नही कर सकते. कतारों में जलते दीये मन में आशा की संचार करते हैं. हम अपने घर को दीये की कतार से रोशन करेंगे. निर्मला तुलस्यानदीवाली की खुशी जगमग दीपों के साथ अच्छी लगती हैं. दीपावली में परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दीप जलाकर घर सजाने का आनंद ही कुछ और है.उर्मिला गुटगुटियाबचपन से ही मुझे घर को सजाने का शौक रहा है. दीपावली में लाइटस की जगह हमेशा दीया जलाया करते हैं. इस दीपावली भी अपनी परंपरा का निर्वहन करेंगे.अरूणा भगानिया.
BREAKING NEWS
दीया और बाती है चहकेगा घर का हर कोना
तसवीर प्रतीक कीवरीय संवाददाताधनबाद : इस दीपावली में चाइनीज लाइट का इस्तेमाल नही करने की बात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागरिकों से कही है. मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने भी इस दीपावली दीया और बाती से घर का हर कोना जगमगाने का निर्णय लिया है. सदसय्गण कहती हैं इस दीपावली में हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement