बिस्कोमान की जमीन पर बन रहा मेधा डायरी का स्टॉल
वरीय संवाददाताधनबाद. बिहार राज्य सहयोग क्रय-विक्रय समिति संघ समिति (बिस्कोमान) पटना के प्रबंध निदेशक ने धनबाद एसपी को पत्र लिख कर संस्था की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है. पत्र में कहा है कि बेकारबांध में बिस्कोमान का गोदाम है. इसके परिसर की जमीन 100 डिसमिल है. बिस्कोमान गोदाम के निर्माण कार्य […]
वरीय संवाददाताधनबाद. बिहार राज्य सहयोग क्रय-विक्रय समिति संघ समिति (बिस्कोमान) पटना के प्रबंध निदेशक ने धनबाद एसपी को पत्र लिख कर संस्था की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है. पत्र में कहा है कि बेकारबांध में बिस्कोमान का गोदाम है. इसके परिसर की जमीन 100 डिसमिल है. बिस्कोमान गोदाम के निर्माण कार्य के बाद शेष भूखंड खाली है. बिस्कोमान प्रबंधन द्वारा खाली पड़े भूखंड को विकसित कर व्यावसायिक कारोबार के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. प्रमंडलीय क्षेत्रीय पदाधिकारी रांची, कैंप धनबाद द्वारा एमडी को अगस्त माह में ही सूचित किया गया है कि मनोज यादव द्वारा बिस्कोमान की जमीन पर मेधा डेयरी का स्टॉल का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त पत्र के आलोक में एमडी ने एसपी को पत्र भेजा है.