एलेप्पी में शुरू हुआ तत्काल प्रीमियम
संवाददाता, धनबाद धनबाद से खुल कर एलेप्पी जाने वाली एलेप्पी (अलपुजा) एक्सप्रेस में प्रीमियम की तर्ज पर आरक्षित टिकट कटना शुरू हो चुका है. टिकट पिछले पांच दिनों से यात्री ले रहे हैं. इसके लिए यात्रियों को तत्काल से दोगुना से ज्यादा किराया रेलवे को देना पड़ रहा है. टिकट आरक्षण काउंटर से नहीं मिलेगा. […]
संवाददाता, धनबाद धनबाद से खुल कर एलेप्पी जाने वाली एलेप्पी (अलपुजा) एक्सप्रेस में प्रीमियम की तर्ज पर आरक्षित टिकट कटना शुरू हो चुका है. टिकट पिछले पांच दिनों से यात्री ले रहे हैं. इसके लिए यात्रियों को तत्काल से दोगुना से ज्यादा किराया रेलवे को देना पड़ रहा है. टिकट आरक्षण काउंटर से नहीं मिलेगा. केवल इंटरनेट के माध्यम से ही यात्री ले सकते हैं.