स्टाफ को-ऑर्डिनेशन की सीएचडी शाखा गठित
धनबाद. बीसीसीएल स्टाफ को-ऑर्डिनेशन की केंद्रीय चिकित्सालय में शुक्रवार को हुई बैठक में अस्पताल शाखा का गठन किया गया. अध्यक्षता विमला कुमारी ने की. बैठक में उप महामंत्री उदय सिंह भी उपस्थित थे. गठित कमेटी में अध्यक्ष विमला कुमारी, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा, शर्मा के राजू, ईता सरकार, निरंजन कुमार सिंह, सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त […]
धनबाद. बीसीसीएल स्टाफ को-ऑर्डिनेशन की केंद्रीय चिकित्सालय में शुक्रवार को हुई बैठक में अस्पताल शाखा का गठन किया गया. अध्यक्षता विमला कुमारी ने की. बैठक में उप महामंत्री उदय सिंह भी उपस्थित थे. गठित कमेटी में अध्यक्ष विमला कुमारी, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा, शर्मा के राजू, ईता सरकार, निरंजन कुमार सिंह, सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव बासव कुमार बनर्जी, इसलाम अंसारी, संगठन सचिव रेखा कुमुद, निर्मला भट्टाचार्य, श्याम बहादुर कुरमी, युगल किशोर मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार डे और सुरेंद्र पासवान, सपन दास, रेखा भट्टाचार्य, दीना नाथ साव, कर्मिला ग्रेवियल, पवन कुमार, विद्युत कुमार सिंह, जयंती चटर्जी, जगनारायण, सीता राम महतो कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं.