जिला स्कूल में कक्षा में निरीक्षण के वक्त नहीं मिले शिक्षक
संवाददाता. धनबादडीइओ धर्म देव राय ने शुक्रवार को क्वालिटी एजुकेशन के मद्देनजर शहर के तीन हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय व हाई स्कूल धनबाद में निरीक्षण के दौरान वे संतुष्ट रहे. जबकि जिला स्कूल धनबाद के निरीक्षण में उन्हें कई गड़बडि़यां मिली. श्री राय ने बताया कि जिला स्कूल में […]
संवाददाता. धनबादडीइओ धर्म देव राय ने शुक्रवार को क्वालिटी एजुकेशन के मद्देनजर शहर के तीन हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय व हाई स्कूल धनबाद में निरीक्षण के दौरान वे संतुष्ट रहे. जबकि जिला स्कूल धनबाद के निरीक्षण में उन्हें कई गड़बडि़यां मिली. श्री राय ने बताया कि जिला स्कूल में प्रैक्टिस टीचिंग के लिए बीएड के स्टूडेंट्स को लगाया गया है. निरीक्षण के वक्त प्रैक्टिस टीचिंग के कुछ स्टूडेंट्स अपनी कक्षाओं में मिले और कुछ कक्षाओं में नहीं थे. दो से चार स्टूडेंट्स अनुपस्थित भी मिले. इस दौरान कक्षाओं में प्रैक्टिस टीचिंग के स्टूडेंट्स के साथ स्कूल शिक्षक कक्षाओं में नहीं थे. जबकि निर्देश था कि प्रैक्टिस टीचिंग के स्टूडेंट्स के साथ स्कूल के शिक्षक भी कक्षाओं में मौजूद रहेंगे. इसको लेकर स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई हो सकती है.