बिजली एसडीओ से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
बलियापुर. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इदू अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के एसडीओ से मिला. बताया कि बलियापुर जगदीश अग्रवाल के घर के समीप ट्रांसफॉर्मर जलने से पिछले दो सप्ताह से आधा बलियापुर बाजार अंधेरे में है. प्रतिनिधिमंडल ने पुराने तार को बदलने, ब्राह्मणडीहा व कुशबेरिया में विद्युतीकरण की […]
बलियापुर. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इदू अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के एसडीओ से मिला. बताया कि बलियापुर जगदीश अग्रवाल के घर के समीप ट्रांसफॉर्मर जलने से पिछले दो सप्ताह से आधा बलियापुर बाजार अंधेरे में है. प्रतिनिधिमंडल ने पुराने तार को बदलने, ब्राह्मणडीहा व कुशबेरिया में विद्युतीकरण की मांग की. मौके पर शेख तालीम, उमाशंकर रजवार, लालमोहन मुखी आदि मौजूद थे.