शॉपिंग माल का निर्माण कार्य रुका
18 बोक 35 – कार्य को रुकवाते वन विभाग के अधिकारीतलगडि़या. चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ पर जिला परिषद द्वारा शॉपिंग मॉल निर्माण कार्य पर वन विभाग ने शनिवार को रोक लगा दी. सहायक वन संरक्षक प्रेम प्रसाद व शंभु प्रसाद ने कार्यस्थल पहुंच कहा कि जिला परिषद की ओर से वन विभाग की जमीन […]
18 बोक 35 – कार्य को रुकवाते वन विभाग के अधिकारीतलगडि़या. चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ पर जिला परिषद द्वारा शॉपिंग मॉल निर्माण कार्य पर वन विभाग ने शनिवार को रोक लगा दी. सहायक वन संरक्षक प्रेम प्रसाद व शंभु प्रसाद ने कार्यस्थल पहुंच कहा कि जिला परिषद की ओर से वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा था. उल्लेखनीय है कि जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने शुक्रवार को 24 लाख 86 हजार रुपये की लागत 18 कमरों के इस मॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.