दीपावली मिलन समारोह का आयोजन
बोकारो. रोटरी मिडटाउन क्लब की ओर से शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह क ा आयोजन बेस्टर्न फार्म मे हुआ. बोकारो रोटरी व चास रोटरी के सदस्य भी इसमें शामिल हुए. मौके पर सभी सदस्यों ने साथ में पटाखा जला कर एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी व आगे भी एक मंच पर आकर समाज […]
बोकारो. रोटरी मिडटाउन क्लब की ओर से शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह क ा आयोजन बेस्टर्न फार्म मे हुआ. बोकारो रोटरी व चास रोटरी के सदस्य भी इसमें शामिल हुए. मौके पर सभी सदस्यों ने साथ में पटाखा जला कर एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी व आगे भी एक मंच पर आकर समाज सेवा का निर्णय लिया. रोटरी मिडटाउन की प्रवक्ता अमीषा अग्रवाल ने कहा : दीपों के इस पर्व में अपने अंदर के अंधकार को मिटाने क ी जरूरत है. मौके पर संजय वैध, महेश केजरीवाल, शिव अग्रवाल, अनूप त्रिपाठी, सोहन लाल शर्मा, पुनीत अमित जौहर, माना सिंह, राहुल लांबा आदि मौजूद थे.