दहेज प्रताड़ना की एफआइआर

बोकारो. नगर के सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 799 निवासी रेणु कुमारी की शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. मामले में पति विजय कुमार राम, ससुराल पक्ष की सदस्य राधा देवी, आनंद कुमार, अनीता देवी, गीता देवी, भुवनेश्वर राम को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर पांच लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:03 PM

बोकारो. नगर के सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 799 निवासी रेणु कुमारी की शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. मामले में पति विजय कुमार राम, ससुराल पक्ष की सदस्य राधा देवी, आनंद कुमार, अनीता देवी, गीता देवी, भुवनेश्वर राम को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर पांच लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया है.बिजली चोरी का मामला दर्जबोकारो. चंदनकियारी के बरमसिया ओपी अंतर्गत ग्राम नुनियाडीह व महुआगढ़ा में बिजली विभाग ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसके तहत अभियंता अजीत तिर्की ने मथुरा चंद्र दास, उमेश महतो व रज्जाक शेख पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर चास के गुजरात कॉलोनी, मेन रोड, दत्ता मुहल्ला, बबनिया गली, बाइपास रोड, भलोटिया गली में भी बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया. बिजली अभियंता नागेंद्र तिवारी ने यहां बिजली चोरी के आरोप में महेंद्र सिंह, कालू कुजू, लखी चरण कांदु, दिलीप कुमार दत्ता, संजय कुमार पांडेय व जय कुमार को पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version