फरजी आइएएस के गैंग में दो बीएसएल कर्मी भी
रिलांयस कंपनी का पावर प्लांट के नाम पर ठगीबोकारो. फरजी आइएएस अधिकारी को छोड़ गिरफ्तार सभी स्थानीय लोगों ने बताया : रांची के थाना पिठौरिया निवासी मो जाकीर हुसैन ने उन लोगों से संपर्क किया था. जाकीर हुसैन ने बताया था कि चास मु. थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में रिलांयस कंपनी का पावर प्लांट […]
रिलांयस कंपनी का पावर प्लांट के नाम पर ठगीबोकारो. फरजी आइएएस अधिकारी को छोड़ गिरफ्तार सभी स्थानीय लोगों ने बताया : रांची के थाना पिठौरिया निवासी मो जाकीर हुसैन ने उन लोगों से संपर्क किया था. जाकीर हुसैन ने बताया था कि चास मु. थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में रिलांयस कंपनी का पावर प्लांट लगने वाला है. बोकारो के उपायुक्त से अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में जमीन खरीदने व बरोजगार युवकों को नौकरी दी जायेगी. नौकरी व जमीन के नाम पर कई लोगों से 20-20 हजार रुपया अग्रिम के तौर पर गिरोह के सदस्यों ने लिया था. रुपया वसूल कर लगभग 3.62 लाख रुपया मो जाकीर हुसैन के सहयोगी महफूज आलम (फिलहाल फरार) को दिया गया था. महफूज पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार बीएसएल कर्मियों को कहना है कि वह अपने बेरोजगार भाई की नौकरी के लिए गैंग के सदस्यों के साथ थे. उपायुक्त की तत्परता काम आयी : फरजी आइएएस के साथ गिरफ्तार जिला गाजीपुर के मो खालिद व मो शमीम अख्तर ने भी बताया कि फरजी आइएएस अधिकारी उनके पास बाइक से आता था. रिलांयस के पावर प्लांट में नौकरी का झांसा देकर वह सभी को अपने साथ किया था. वहीं बोकारो के आस-पास के क्षेत्रों में मो जाकीर हुसैन फरजी आइएएस अधिकारी के साथ मिल कर ठगी का गिरोह संचालित करने में लगा था. सभी लोगों को लेकर फरजी आइएएस अधिकारी बोकारो डीसी से मिलने आया था.