माकपा की बैठक में जिला सम्मेलन के आयोजन का निर्णय

18 बोक 58 – बैठक में उपस्थित माकपा कार्यकर्ताकसमार. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कसमार प्रखंड लोकल कमेटी की बैठक जटाधारी सिंह की अध्यक्षता में ठाकुर पोंडा गांव में शनिवार को हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा, जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:03 PM

18 बोक 58 – बैठक में उपस्थित माकपा कार्यकर्ताकसमार. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कसमार प्रखंड लोकल कमेटी की बैठक जटाधारी सिंह की अध्यक्षता में ठाकुर पोंडा गांव में शनिवार को हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा, जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. सरकार इतिहास को, मनरेगा को, खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण कानून को, न्यूनतम मजदूरी कानून तथा बीमा क्षेत्र को बदलने का काम कर रही है. इसलिए आम जनता को जागरूक हो अपने हितों की रक्षा करनी होगी. बैठक में आगामी 24 -25 नवंबर को कसमार में पार्टी के जिला सम्मेलन का निर्णय लिया गया. इसके लिए गठित स्वागत समिति में शकुर अंसारी को अध्यक्ष, लालमोहन सिंह को उपाध्यक्ष, जटाधारी सिंह को सचिव, पवन सिंह को उपसचिव तथा उमाशंकर महाराज को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर विनोद मुखर्जी, शंकर तुरी, करीम अंसारी, सलीम शाह, इब्राहिम अंसारी, मजीद अंसारी, असगर अली, फनी सिंह, आलम अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.संस्था का गठनकसमार. प्रखंड के मंजूरा स्थित सपहीटांड़ में स्थानीय युवाओं की बैठक शनिवार को नरेश महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए मिथिला सेवा संगठन नामक स्वयंसेवी संगठन की बुनियाद रखी, जिसमें मिथिलेश महतो को अध्यक्ष, नरेश कुमार महतो को सचिव, पुष्पा कुमारी को कोषाध्यक्ष एवं हराधन महतो, रीना कुमारी, विमला कुमारी, स्वाधीन झा को सदस्य बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version