आसूस ने खोला एक्सक्लूसिव स्टोर
धनबाद. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में अग्रणी और प्रतिष्ठित ब्रांड आसूस का एक्सक्लूसिव स्टोर का शनिवार को उर्मिला टावर में खुला. उद्घाटन ब्रांड मैनेजर रितेश कुमार ने किया. यहां स्मार्ट फोन, टच नोट बुक , डेस्क टॉप टेबलेट, फैबलेट आदि उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आसूस दुनिया की तीसरी प्रमुख कंजूमर नोट विक्रेता और दुनिया के सबसे […]
धनबाद. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में अग्रणी और प्रतिष्ठित ब्रांड आसूस का एक्सक्लूसिव स्टोर का शनिवार को उर्मिला टावर में खुला. उद्घाटन ब्रांड मैनेजर रितेश कुमार ने किया. यहां स्मार्ट फोन, टच नोट बुक , डेस्क टॉप टेबलेट, फैबलेट आदि उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आसूस दुनिया की तीसरी प्रमुख कंजूमर नोट विक्रेता और दुनिया के सबसे अधिक अवार्ड विजेता मदरबोर्ड निर्माता कंपनी है.