रास्ता है नहीं और अपार्टमेंट बनाने की तैयारी
धनबाद: शहर में भू-माफिया का दबदबा इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें कायदे कानून की चिंता बिल्कुल ही नहीं है. गली-कूचे सहित किसी भी स्थान से रास्ता निकाल कर अपार्टमेंट बनाने की कवायद कर रहे है. रास्ता के बिना भी खाली जमीन पर अपार्टमेंट की योजना बनाकर फाइनेंसर खोज ले रहे है. शुक्रवार को […]
धनबाद: शहर में भू-माफिया का दबदबा इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें कायदे कानून की चिंता बिल्कुल ही नहीं है. गली-कूचे सहित किसी भी स्थान से रास्ता निकाल कर अपार्टमेंट बनाने की कवायद कर रहे है. रास्ता के बिना भी खाली जमीन पर अपार्टमेंट की योजना बनाकर फाइनेंसर खोज ले रहे है.
शुक्रवार को धनसार थानांतर्गत जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड में दूसरे के निजी रास्ते का इस्तेमाल कर एक जमीन में निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बैंक मोड़ क्षेत्र के एक दबंग भू- माफिया लाव लश्कर के साथ पहुंचे. बताया जाता है कि उन्होंने इस जमीन को पहले वाले मालिक से खरीदा था. वे लोग उसी निजी रास्ते से, जो उस रास्ते के मालिक अपने मकान में जाने के लिए इस्तेमाल करते थे, का प्रयोग आपसी समझौते के तहत आने-जाने के लिए करते थे. लेकिन जब अपार्टमेंट बनाने की बात उठी तो उस रास्ते के मालिक ने आपत्ति जतायी, क्योंकि रास्ते तो पैदल ठीक है.
लेकिन जब अपार्टमेंट बनेगा तो बड़े-बड़े वाहन, जेसीबी मशीनें, फिर बनने के बाद बड़ी संख्या में गाड़ियां उस आठ फुट के रास्ते से कैसे जायेंगी. रास्ते के मालिक ने इस की शिकायत संबंधित विभागों से की है. लेकिन इससे बिना विचलित हुए दबंग भू- माफिया उस जमीन पर लाव लश्कर के साथ पहुंच गए. सूचना पा कर धनसार थाना ने हस्तक्षेप कर आज एक घटना घटने से रोक दिया. लेकिन जिस तरह से भू -माफिया का हौसला बढ़ा है, मुहल्लेवासियों ने भी इस बारे में माडा व अन्य संबंधित विभागों को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है.