जुआ अड्डों पर बाघमारा पुलिस की दबिश
बाघमारा. दीपावली को देखते हुए क्षेत्र में खुले जुआ अड्डों पर शनिवार रात बाघमारा पुलिस ने दबिश दी. बक्सपुरा एवं माटीगढ़ा के लाल बंगला स्थित जुआ अड्डा पर पुलिस को देखते ही जुआरी अपना सामान छोड़ कर फरार हो गये. थानेदार नहना टोपनो ने बताया कि आर्थिक अपराध पर पुलिस पूरी तरह सख्त है़ दीपावली […]
बाघमारा. दीपावली को देखते हुए क्षेत्र में खुले जुआ अड्डों पर शनिवार रात बाघमारा पुलिस ने दबिश दी. बक्सपुरा एवं माटीगढ़ा के लाल बंगला स्थित जुआ अड्डा पर पुलिस को देखते ही जुआरी अपना सामान छोड़ कर फरार हो गये. थानेदार नहना टोपनो ने बताया कि आर्थिक अपराध पर पुलिस पूरी तरह सख्त है़ दीपावली में चौकसी बढ़ा दी गयी है़