सिंदरी में बाइकर्स से वृद्धा से चेन छीनी
सिंदरी. सिंदरी थानांतर्गत एफ टाइप कॉलोनी में रविवार की शाम करीब पांच बजे टहल रही 60 वर्षीय महिला सोनामुनी देवी से मोटरसाइकिल पर दो युवक सोना की चेन छीन कर भाग गये. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह टहल रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार युवक उनके पास रुके. एक ने महिला का मुंह बंद […]
सिंदरी. सिंदरी थानांतर्गत एफ टाइप कॉलोनी में रविवार की शाम करीब पांच बजे टहल रही 60 वर्षीय महिला सोनामुनी देवी से मोटरसाइकिल पर दो युवक सोना की चेन छीन कर भाग गये. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह टहल रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार युवक उनके पास रुके. एक ने महिला का मुंह बंद किया और दूसरे चेन छीन लिया. इसके बाद महिला को धक्का देकर युवक बाइक से भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही सिंदरी पुलिस पहुंची, पर उचक्कों का पता नहीं चला.