ठंड की दस्तक के साथ आ पहंुचे तिब्बती

वरीय संवाददाताधनबाद. कोयलांचल में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही तिब्बती शरणार्थी गरम वस्त्र लेकर कोयलांचल पहुंच चुके हंै. रविवार को पुराना बाजार जामा मसजिद रोड न्यू स्टेशन में तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर विक्रेता संघ ने गरम कपड़ों का बाजार लगा दिया है. संघ के अध्यक्ष श्रवंग तसी बताते हैं यहां गरम कपड़ों के 36 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाताधनबाद. कोयलांचल में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही तिब्बती शरणार्थी गरम वस्त्र लेकर कोयलांचल पहुंच चुके हंै. रविवार को पुराना बाजार जामा मसजिद रोड न्यू स्टेशन में तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर विक्रेता संघ ने गरम कपड़ों का बाजार लगा दिया है. संघ के अध्यक्ष श्रवंग तसी बताते हैं यहां गरम कपड़ों के 36 स्टॉल लगाये गये हैं. स्टॉल सजानेवालों में अधिकतर स्टूडेंटस हैं. इस बार लेडीज के लिए सुपर सॉफ्ट कार्डिगन और जेंटस के लिए स्वेट शर्ट खास आइटम है. सुपर सॉफ्ट कार्डिगन अपने नाम के अनुरूप काफी नरम और गरमाहट से भरा है. स्वेट शर्ट लेडीज और जेंटस दोनों के लिए है. इसमें अंदर से फर है जो कड़ाके की सर्दी के लिए काफी आरामदेह है. इसके अलावा बीटिंग शॉल और कश्मीरी डिजाइन वाली शॉल काफी आकर्षक और आरामदेह है. इस बार स्टॉल शाल, फेदर शॉल, ऊलेन जैकेट नये डिजाइन में उपलब्ध है. बच्चों के लिए फैदर स्वेटर, बाबा सूट, स्वेटर, हाई नेक पुलोवर, दास्ताने, मंकी कैप, टोपी आदि है. संघके सचिव दावा, उपाध्यक्ष एल ज्ञात्सो, कोषाध्यक्ष लोदेन के अलावा सत्तर सदस्य आये हुए हैं. सभी मौसम बदलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि हमारा बाजार गुलजार हो.

Next Article

Exit mobile version