मायुमं शक्ति शाखा पहुंची कुष्ठ आश्रम
धनबाद. मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा रविवार को दया कुष्ठ आश्रम बरमसिया पहुंची. शाखा द्वारा ‘आनंद सबके लिए’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सदस्यगण आश्रम जाकर वहां के सदस्यों के बीच लड्डू, मोमबत्ती, बिस्किट एवं अन्य सामग्री वितरित किये. रेखा राही ने बताया दीपावली को देखते हुए सदस्यों के बीच सामग्री दी […]
धनबाद. मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा रविवार को दया कुष्ठ आश्रम बरमसिया पहुंची. शाखा द्वारा ‘आनंद सबके लिए’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सदस्यगण आश्रम जाकर वहां के सदस्यों के बीच लड्डू, मोमबत्ती, बिस्किट एवं अन्य सामग्री वितरित किये. रेखा राही ने बताया दीपावली को देखते हुए सदस्यों के बीच सामग्री दी गयी है. आगे भी सामग्री दी जायेगी. मौके पर अनिता डोकानिया, किरण रिटोलिया, राधा नारनोली, सीमा सुल्तानिया, अलका अग्रवाल आदि उपस्थित थी.