खुद बने अपना मार्गदर्शक : मुखोपाध्याय

19 बोक 29 – मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करती विद्यालय की छात्राएं 19 बोक 30 – अतिथियों के साथ सम्मानित विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी19 बोक 31 – उपस्थित अतिथि व विद्यार्थीसमापन. 22 वां जिलास्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस व 17 वां बाल अधिकार कांग्रेस संवाददाता, बोकारोडीएवी-6 में दो दिवसीय 22 वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

19 बोक 29 – मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करती विद्यालय की छात्राएं 19 बोक 30 – अतिथियों के साथ सम्मानित विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी19 बोक 31 – उपस्थित अतिथि व विद्यार्थीसमापन. 22 वां जिलास्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस व 17 वां बाल अधिकार कांग्रेस संवाददाता, बोकारोडीएवी-6 में दो दिवसीय 22 वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस व 17 वां बाल अधिकार कांग्रेस का समापन रविवार को हो गया. राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी व संचार परिषद भारत सरकार के तत्वावधान में इसका आयोजन साइंस फॉर सोसाइटी बोकारो व विज्ञान जागरण समिति की ओर से किया गया है. मौसम व जलवायु को जानो व शिक्षा का अधिकार से जुड़े प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद कुल 29 प्रोजेक्ट को रिप्रेजेंट करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. अध्यक्षता प्राचार्या सह आयोजन अध्यक्ष नीलकमल सिन्हा ने की. उद्घाटन जीएम एचआरडी बी मुखोपाध्याय ने किया. इन्होंने विज्ञान से जुड़ी बातों को बताया. कहा : खुद अपना मार्गदर्शक बन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. विज्ञान जागरण समिति के चेयरमैन पीआर बालासुब्रमणयम ने विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया. निर्णायक मंडली में शामिल डॉ एमपी नायक, डॉ उमा मागेश्वरी, डॉ माला वर्मा, डॉ पल्लवी प्रवीण, डॉ एपी वर्णवाल, डॉ अश्विनी सिंह, डॉ सुखदेव साहू, डॉ बीएन सहाय, डॉ सोनी गिरि व डॉ आरपी झा ने सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट का चयन किया. मौके पर केके कक्कड़, नील कमल सिन्हा, डॉ टी पाचाल, अनिल गुप्ता, राजेंद्र कुमार, अरुण कुमार, एसपी सिंह, पीआरके वर्मा, एसके राय, पी ज्योतिर्मय, ए सिन्हा, लता मोहनन, आरके कर्ण, संजय के अलावा लगभग 60 विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version