जिला परिषद बोर्ड की बैठक 27 को
धनबाद. जिला परिषद बोर्ड की बैठक 27 अक्तूबर को निर्धारित की गयी है. यह जानकारी रविवार को जिप अध्यक्ष माया देवी ने की. इधर जिप सदस्यों का कहना है कि बैठक हर माह होनी चाहिए. इस बार भी दो माह से अधिक हो गये. अब छठ के समय नहाय खाय के दिन बैठक रखने का […]
धनबाद. जिला परिषद बोर्ड की बैठक 27 अक्तूबर को निर्धारित की गयी है. यह जानकारी रविवार को जिप अध्यक्ष माया देवी ने की. इधर जिप सदस्यों का कहना है कि बैठक हर माह होनी चाहिए. इस बार भी दो माह से अधिक हो गये. अब छठ के समय नहाय खाय के दिन बैठक रखने का कोई औचित्य नहीं है. दूसरी ओर इसी सप्ताह चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने की संभावना है. ऐसे में बैठक हो पायेगी इसमें संदेह है. जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि इधर बैठक हुई होती तो बीआरजीएफ मद के आठ करोड़ रुपये जो आये हैं, उस पर काम भी होता, लेकिन जब आचार संहिता लागू हो जायेगा तो पैसे धरे के धरे रह जायेंगे.