बसेरिया में पीसीसी का शिलान्यास
केंदुआ. बसेरिया में वीरेंद्र सिंह के घर के बगल से लोहिया भवन दास टोला तक 800 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास वार्ड पार्षद संजय कुमार ने रविवार को किया. सड़क का निर्माण नगर निगम योजना के तहत 6 लाख पांच हजार की लागत से होना है. मौके पर मोहन राम, वीरेंद्र यादव, भुटाली यादव, रामाशीष […]
केंदुआ. बसेरिया में वीरेंद्र सिंह के घर के बगल से लोहिया भवन दास टोला तक 800 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास वार्ड पार्षद संजय कुमार ने रविवार को किया. सड़क का निर्माण नगर निगम योजना के तहत 6 लाख पांच हजार की लागत से होना है. मौके पर मोहन राम, वीरेंद्र यादव, भुटाली यादव, रामाशीष यादव, जोगेंद्र यादव, संवेदक महामाया प्रसाद आदि उपस्थित थे.