राजगंज में निकला जुलूस, बंटी मिठाइयां

फोटोराजगंज. राजगंज मंडल क्षेत्र के भाजपाइयों में टुंडी विधानसभा प्रभारी संजीव झा, जिला सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में राजगंज बाजार में जुलूस निकाला व नारेबाजी की. युवा समपर्ण चौक पर जम कर आतिशबाजी के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. मौके पर राजगंज मंडल महामंत्री नीलकंठ रवानी, मीडिया प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

फोटोराजगंज. राजगंज मंडल क्षेत्र के भाजपाइयों में टुंडी विधानसभा प्रभारी संजीव झा, जिला सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में राजगंज बाजार में जुलूस निकाला व नारेबाजी की. युवा समपर्ण चौक पर जम कर आतिशबाजी के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. मौके पर राजगंज मंडल महामंत्री नीलकंठ रवानी, मीडिया प्रभारी सुदाम अड्डी, राकेश चौरसिया, गिरिजाशंकर उपाध्याय, राजेश सिंह, गौतम साव, गणेश रवानी, सूरज सोनी, गणेश पाल, रंजीत अग्रवाल, जीतन महतो, बबलू लाल, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे. झारखंड में परचम लहरायेगा : राजकिशोरराजगंज. महाराष्ट्र व हरियाणा की तरह झारखंड में भी भाजपा का परचम लहरायेगा. यहां भी भाजपा अपने दम पर सरकार बनायेगी. यह बात भाजपा नेता सह पूर्व सांसद राजकिशोर महतो ने रविवार को राजगंज व तोपचांची क्षेत्र के दौरे के क्रम में कही. श्री महतो ने अमलखोरी, सिंहडीह, काशीटांड़, राजाटांड़, सतकीरा, राजगंज, बागदाहा आदि गांवों में बैठक की. कहा कि टुंडी विस क्षेत्र से वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार टुंडी में भाजपा की जीत पक्की है. उनके साथ शंकर किशोर महतो, हरि प्रसाद महतो, नकुल माथुरी, प्रेम चंद्र महतो, वसंत महतो, बुधन मांझी, इंद्रजीत महतो, परमेश्वर महतो, सुरेश प्रसाद, सरोज महतो, तुलसी महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version