ट्रेन की रफ्तार पर माओवादियों की ब्रेक

धनबाद. 20 अक्तूबर की मध्य रात्रि से आहूत माओवादी बंदी को लेकर ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी गयी है. गौरतलब है कि झुमरा में नक्सली कमांडर मुखलाल उर्फ मोंछू की गिरफ्तारी के विरोध में उग्रवादी संगठन एमसीसीआइ ने एक दिन का बंद आहूत किया है. इसका असर धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ में पड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 12:40 PM

धनबाद. 20 अक्तूबर की मध्य रात्रि से आहूत माओवादी बंदी को लेकर ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी गयी है. गौरतलब है कि झुमरा में नक्सली कमांडर मुखलाल उर्फ मोंछू की गिरफ्तारी के विरोध में उग्रवादी संगठन एमसीसीआइ ने एक दिन का बंद आहूत किया है. इसका असर धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ में पड़ने के आसार हैं. बंदी को लेकर जिला पुलिस, रेल पुलिस व रेल प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी दिया जा रहा है.चलेगी पायलट ट्रेन : बंदी को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है. धनबाद मंडल से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी, दुरंतो व अन्य ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलाया जायेगा. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से ट्रेन के गुजरने के पहले एक पायलट ट्रेन चलायी जायेगी. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन की रफ्तार भी घटा दी जायेगी. इस दौरान ट्रेन 60 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की गति से नहीं चलेगी. सुरक्षा की दृष्टि से कई वीआइपी ट्रेनों के गुजरने के पहले पायलट ट्रेन गुजारी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version