पंकज शाह को कांस्य पदक
धनबाद. हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित वुशू फेडरेशन कप में धनबाद के पंकज शाह ने 90 केजी बार वर्ग में कांस्य पदक जीता. झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसे तीन स्वर्ण, सात रजत व 16 कांस्य पदक मिले. इस प्रदर्शन पर जिला संघ के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष तेज प्रकाश मिश्रा, महावीर […]
धनबाद. हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित वुशू फेडरेशन कप में धनबाद के पंकज शाह ने 90 केजी बार वर्ग में कांस्य पदक जीता. झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही. इसे तीन स्वर्ण, सात रजत व 16 कांस्य पदक मिले. इस प्रदर्शन पर जिला संघ के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष तेज प्रकाश मिश्रा, महावीर महतो, महेंद्र प्रताप,पंकज व महासचिव शशिकांत पांडेय ने बधाई दी है.