सज गया पटाखा का बाजार, दस करोड़ कारोबार का अनुमान

वरीय संवाददाता, धनबाद दीपावली को लेकर पटाखा का बाजार सज गया है. लाइसेंसी दुकानों के अलावा अवैध रुप से चौक-चौराहों व गली मुहल्ला में सैकड़ों पटाखा की दुकानें लग गयी है. मुरगा ब्रांड आज भी खास बना हुआ है. इसके अलावा राजधानी, तुरकी, एक्सप्रेस आदि कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध है. इस बार दीपावली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद दीपावली को लेकर पटाखा का बाजार सज गया है. लाइसेंसी दुकानों के अलावा अवैध रुप से चौक-चौराहों व गली मुहल्ला में सैकड़ों पटाखा की दुकानें लग गयी है. मुरगा ब्रांड आज भी खास बना हुआ है. इसके अलावा राजधानी, तुरकी, एक्सप्रेस आदि कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध है. इस बार दीपावली में आकाश मल्लिका की धूम है. यह ऐसा पटाखा है कि जो आकाश में जाकर फूटता है और उसमें से दो पैरासूट व लाइटिंग माला निकलती है. बाजार में 120 रुपये पीस मिल रहा है. मेरी ग्रांड भी ऊपर जाकर फूटता है और लाइटिंग रिंग बन जाता है. कॉरनेट भी ऊपर जाकर छतरी बन जाता है. जय, चटाई, चॉकलेट बम व धानी पटाखा की अच्छी डिमांड है. कारोबारियों की मानें तो बाजार में वैसी भीड़ नहीं है. दीपावली में समय है. एक-दो दिनों में पटाखा का बाजार उठेगा. दस करोड़ का कारोबार का अनुमान है.पटाखा जलाने में सावधानी बरतेंपटाखा जलाने के समय सिंथेटिक कपड़ा ना पहने अपने सामने बच्चों को पटाखा फोड़ने देंपटाखा जलाने के लिए लंबी माचिस का उपयोग करेंपटाखा जलाने के बाद दूर हट जायेंपटाखा जलाने के समय पानी का बाल्टी साथ में रखेपटाखा के समीप जलता दीया, मोमबत्ती ना रखेंअगर पटाखा का छींटा पड़े तो ठंडा पानी डालिये और पतला कपड़ा से ढंकियेअधिक जलन हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाइये

Next Article

Exit mobile version