डाक घरों में जनवरी से एटीएम सेवा

संवाददाता, धनबादधनबाद व बोकारो के प्रधान डाक घरों में जल्द ही एटीएम सेवा शुरू की जायेगी. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही एटीएम लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही धनबाद व बोकारो के प्रधान डाक घरों से अन्य डाक घरों को भी जोड़ा जायेगा. एटीएम की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

संवाददाता, धनबादधनबाद व बोकारो के प्रधान डाक घरों में जल्द ही एटीएम सेवा शुरू की जायेगी. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही एटीएम लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही धनबाद व बोकारो के प्रधान डाक घरों से अन्य डाक घरों को भी जोड़ा जायेगा. एटीएम की सुविधा होने से ग्राहक बैकों की तरह अपने बचत खाते से पैसे निकाल पायेंगे. लंबी लाइन से मुक्ति मिलेगी. जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व ही दोनों डाकघरों में एटीएम के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है. टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. जनवरी 2014 तक एटीएम शुरू होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि देश में डाक एटीएम की शुरुआत चेन्नई से हुई थी. इसकी शुरुआत तत्कालीन वित्त मंत्री पी चितंबरम ने 2012 -2013 में की थी. संपर्क करने पर धनबाद प्रधान डाक घर के वरीय डाक पाल सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि जनवरी तक एटीएम सेवा शुरू करने का प्रयास चल रहा है.