शव पहुचते ही शोक में डूबा साड़म
20 बोक 72 – साड़म में विलाप करते स्व संदीप राम के परिजन,संवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म ग्राम में एक और युवक पलायन की भेंट चढ़ा. साड़म का संदीप कुमार जमशेदपुर में सहचालक था. संदीप कुमार की मृत्यु गत शनिवार को जमशेदपुर में कार्य के दौरान दुर्घटना में हो गयी. रविवार को देर रात साड़म […]
20 बोक 72 – साड़म में विलाप करते स्व संदीप राम के परिजन,संवाददाता, गोमियागोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म ग्राम में एक और युवक पलायन की भेंट चढ़ा. साड़म का संदीप कुमार जमशेदपुर में सहचालक था. संदीप कुमार की मृत्यु गत शनिवार को जमशेदपुर में कार्य के दौरान दुर्घटना में हो गयी. रविवार को देर रात साड़म स्थित उसके आवास पर शव के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. उसके पिता सीताराम व मां के अलावे परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ज्ञात हो कंपनी के समझौते के अनुसार मृतक संदीप के दाह संस्कार के लिए चालीस हजार रुपये भुगतान किया गया. समझौते के अनुसार आश्रित परिवार को बतौर मुआवजा पांच लाख रुपये देने की सहमति बनी. 22 अक्तूबर को एक लाख व बची रकम पंद्रह दिनों के अंदर भुगतान की बात कही गयी. घटना पर गोमिया के विधायक माधव लाल सिंह ने शोक व्यक्त किया.