दौलत बने चंद्रपुरा लोकल कमेटी के सचिव
प्रतिनिधि, दुगदा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी चंद्रपुरा लोकल कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन परसाटांड़ मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को संपन्न हुआ़ सम्मेलन की अध्यक्षता बनवारी महतो ने की़ राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सम्मेलन में पर्यवेक्षण एवं प्रतिनिधियों ने शहीदों को […]
प्रतिनिधि, दुगदा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी चंद्रपुरा लोकल कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन परसाटांड़ मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को संपन्न हुआ़ सम्मेलन की अध्यक्षता बनवारी महतो ने की़ राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सम्मेलन में पर्यवेक्षण एवं प्रतिनिधियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दौलत महतो, मार्कंडेय प्रसाद, धनेश्वर सोरेन, ज्योति टुडू, चैलू मांझी, लखनदास परमेश्वर महतो, खेमलाल महतो, अनिल बाउरी, जगमोहन महतो, सत्यनारायण महतो, बंधु भुईयां, मथुरा प्रसाद महतो ने सम्मेलन में रिपोर्ट पेश की़ मौके पर दौलत महतो को सर्वसम्मति से चंद्रपुरा लोकल कमेटी का सचिव चुन लिया गया.