मवेशी लदा ट्रक पुलिस के हवाले किया

20 बोक 42 – नमो सेना के कार्यकर्ता से बातचीत करती पुलिसचास. नरेंद्र मोदी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चास नप कार्यालय के समीप मवेशियों से लदा दो माल वाहक टेंपो को पकड़ कर चास पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक माल वाहक टेंपो व मवेशियों की जांच चास पुलिस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

20 बोक 42 – नमो सेना के कार्यकर्ता से बातचीत करती पुलिसचास. नरेंद्र मोदी सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चास नप कार्यालय के समीप मवेशियों से लदा दो माल वाहक टेंपो को पकड़ कर चास पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक माल वाहक टेंपो व मवेशियों की जांच चास पुलिस कर रही थी. बताया जाता है : जेएच01एजे/2843 व जेएच9एफ/1682 नंबर के माल वाहक टेंपो से पश्चिम बंगाल स्थित बरटांड़ से मवेशी लेकर कसमार बहादुरपुर जा रहा था. इस क्रम में चास स्थित नगर परिषद कार्यालय के पास गाड़ी को रोका गया. मवेशी मालिक की ओर से सही जवाब नहीं देने पर चास पुलिस के हवाले कर दिया गया. मौके पर सेना के प्रदेश प्रभारी झारखंड महथा, प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, विश्वजीत सिंह, रणवीर सिंह, राजा राम सिंह, गुरु बाउरी, मंटू बाउरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version