तीन माह के अंदर खुलेगा विवि का क्षेत्रीय कार्यालय : कुलपति

-धनबाद के लिए तैयार हो रहा प्रस्ताववरीय संवाददाता धनबाद. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए धनबाद में विभावि का क्षेत्रीय कार्यालय तीन माह के अंदर खुल जायेगा. फिलहाल यह धनबाद जिला के कॉलेजों के लिए काम करेगा. क्षेत्रीय कार्यालय के लिए किस-किस चीज की जरूरत होगी तथा संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

-धनबाद के लिए तैयार हो रहा प्रस्ताववरीय संवाददाता धनबाद. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए धनबाद में विभावि का क्षेत्रीय कार्यालय तीन माह के अंदर खुल जायेगा. फिलहाल यह धनबाद जिला के कॉलेजों के लिए काम करेगा. क्षेत्रीय कार्यालय के लिए किस-किस चीज की जरूरत होगी तथा संचालन के लिए कितना मेन पावर जरूरी होगा, इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. कुलपति सोमवार को एसएसएलएनटी कॉलेज में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. कुलपति ने बताया कि सेंटर किस कॉलेज में या भवन में बनाया जायेगा, इस पर विचार किया जा रहा है. अगले सत्र से यूजी में सेमेस्टर सिस्टमकुलपति ने बताया कि पीजी की तरह यूजी में सेमेस्टर सिस्टम अगले सत्र से बहाल हो जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. वहीं उप व सहायक रजिस्ट्रार पर कार्रवाई संबंधी प्रश्न पर कहा कि शो कॉज का जवाब आने के बाद ही आगे के बारे में कोई टिप्पणी कर पायेंगे. छात्रावास प्रकरण ठंडे बस्ते मेंएसएसएलएनटी महिला कॉलेज के छात्रावास से बिना बताये छात्रा के गायब रहने के मामले में कुलपति ने कहा कि इसमें कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया. आगे ऐसा न हो, इसके लिए कॉलेज को चेता दिया गया है. कहा कि संबद्ध कॉलेजों में समय सीमा समाप्त होने के बाद भी संचालित पुराने शासी निकाय की जगह शीघ्र कमेटी बने, इसके लिए विभागीय कमेटी को काम सौंपा गया है. बिना अधिकार के भी पुरानी कमेटी अगर नियुक्ति कर रही है, तो वह मान्य नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version