सफाई सेवकों पर लगाम लगाने की तैयारी-माडा- में

धनबाद. माडा के सफाई सेवकों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. टीएम प्रमोद कुमार ने तमाम सफाई सेवकों के लिए शीघ्र झाड़ू तथा अन्य प्रकार के संसधान देने का निर्देश विभाग को दिया है. साथ ही विभाग के हेड एसीएमओ को घूम-घूम कर उनकी मॉनीटरिंग करने को कहा है. टीएम ने स्पष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

धनबाद. माडा के सफाई सेवकों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. टीएम प्रमोद कुमार ने तमाम सफाई सेवकों के लिए शीघ्र झाड़ू तथा अन्य प्रकार के संसधान देने का निर्देश विभाग को दिया है. साथ ही विभाग के हेड एसीएमओ को घूम-घूम कर उनकी मॉनीटरिंग करने को कहा है. टीएम ने स्पष्ट किया है कि एक भी कर्मी बिना ड्यूटी के दिखाई नहीं पड़ना चाहिए. टीएम ने बताया कि माडा में सबसे अधिक कर्मी स्वास्थ्य विभाग में हैं तथा सबसे कम काम इस विभाग के पास ही है. इस विभाग के कर्मी बैठ कर दूसरे विभाग का लाभ वेतन में लेते हैं. अब उन्हें भी काम करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि दो सफाई सेवक पर एक सुपरवाइजर है, फिर भी सफाई का काम शून्य है. उन्होंने बताया कि माडा के सफाई सेवकों को अब ड्रेस कोड भी मिलेगा.