जीएन व पीके राय कॉलेज फाइनल में

धनबाद . यहां चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीएन व पीके राय कॉलेज के बीच कल खेला जायेगा. सोमवार को जीएन कॉलेज धनबाद ने जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया को 74 रन से हराया.पीके राय ने गिरिडीह कॉलेज को 42 रनों से हराया. रेलवे स्टेडियम में जीएन के विरूद्ध जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:04 PM

धनबाद . यहां चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीएन व पीके राय कॉलेज के बीच कल खेला जायेगा. सोमवार को जीएन कॉलेज धनबाद ने जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया को 74 रन से हराया.पीके राय ने गिरिडीह कॉलेज को 42 रनों से हराया. रेलवे स्टेडियम में जीएन के विरूद्ध जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया ने फिल्डिंग का निर्णय लिया.जीएन कॉलेज ने जोरदार बल्लेबाजी करके 30 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बनाये. केतन सिंह ने 17, रजनीश ने 25, आदित्य कुमार ने 29 , आदित्य वर्मा ने नाबाद 27 रन बनाये, पियूष ने 30 रन बनाया.शुभम कुमार सिंह , विकास कुमार सिंह तथा सुनील कुमार तीन -तीन विकेट लिया. जवाब में जेजे कॉलेज ने 110 रन बनाये. सीसीडब्ल्यू में खेले गये मैच में पीके राय ने गिरिडीह को 42 रनों से हराया. पीके राय ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये. मृत्युंजय ने 31, श्रीकांत ने 29 तथा अभिषेक व प्रतीक रंजन ने 18- 18 रन बनाये. अजीत पांडेय व प्रेम कुमार ने दो- दो विकेट लिये. जवाब में गिरिडीह कॉलेज ने 110 रन बनाये. अमित ने 42 रन बनाये. मो साकिब ने नौ रन देकर चार, सुमित ने 33 रन देकर तीन व प्रतीक रंजन ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. आज फाइनल, मुख्य अतिथि होंगे कुलपति सुबह 10.00 से रेलवे स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा. पारितोषिक वितरण समारोह अपराहन 3.00 बजे होगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति गुरदीप सिंह होंगे. अन्य अतिथि में प्रति कुलपति डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, तथा डीएसडब्ल्यू मंजूला सांगा भी उपस्थित रहेंगे.यह जानकारी कॉलेज के सीनियर फैकल्टी डॉ.संजय प्रसाद ने दी है.

Next Article

Exit mobile version