मजदूर समस्याओं को ले कुसुंडा जीएम से वार्ता

केंदुआ. जनता मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामधीर सिंह ने मजदूर समस्याओं से संबंधित 149 सूत्री मांगों पर सोमवार को कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम एके सिंह से वार्ता की. इस दौरान मेन पावर बजट में सुधार, विश्वकर्मा परियोजना में फीटर व डंपर ऑपरेटर का लंबित परिणाम जल्द घोषित करने, एसएलपी का भुगतान करने, जले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

केंदुआ. जनता मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामधीर सिंह ने मजदूर समस्याओं से संबंधित 149 सूत्री मांगों पर सोमवार को कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम एके सिंह से वार्ता की. इस दौरान मेन पावर बजट में सुधार, विश्वकर्मा परियोजना में फीटर व डंपर ऑपरेटर का लंबित परिणाम जल्द घोषित करने, एसएलपी का भुगतान करने, जले हुए मेडिकल बिल का भुगतान करने, मजदूरों की सर्विस फाइल अविलंब बनाने, माइनर लोडर से टाइम रेट हुए मजदूरों का वेतन निर्धारण करने, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन, डंपर ऑपरेटर, शॉवेल ऑपरेटर, केबल मैन, फीटर हेल्पर को पदोन्नति देने, कोल ट्रांसपोर्टिंग व जेनरल रोड सभी कोलियरी में अलग करने आदि पर चर्चा हुई. जीएम ने सभी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. वार्ता में मुख्य कार्मिक प्रबंधक यूके दुबे, प्रबंधक प्रशासनिक सुरेंद्र भूषण, जमसं के अरविंद सिंह, विजय सिंह, बीबी शर्मा, आरडी शुक्ला, राजू सिंह, सुनील सिंह, अनवारूल हक, हरेंद्र यादव, एमपी सिंह, महादेव यादव, विजय दास, अनिल राय, लक्ष्मी भुइयां, सुभाष रवानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version