करकेंद पुल के पास ऑटो पलटा, पांच घायल

चार एक ही परिवार के, ड्राइवर गंभीर पुटकी. करकेंद पुल के पास सोमवार की रात सवा आठ बजे एक ऑटो के पलट जाने से ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में चार एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार एक बाइक के चकमा देने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

चार एक ही परिवार के, ड्राइवर गंभीर पुटकी. करकेंद पुल के पास सोमवार की रात सवा आठ बजे एक ऑटो के पलट जाने से ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में चार एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार एक बाइक के चकमा देने से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह कई बार पलटी खा कर रुका. घायलों में पुटकी 13 नंबर निवासी बबीता देवी (22), उसकी सास उषा देवी (55), ससुर जय नारायण दुबे और पति वरुण दुबे शामिल हैं. सबसे ज्यादा चोट पुटकी दो नंबर निवासी ड्राइवर मो. रफी को लगी. सभी का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. ड्राइवर को छोड़ बाकी को घर जाने दे दिया गया.