तालाब में लगे राजा की प्रतिमा : आजसू
धनबाद. आजसू पार्टी ने झरिया स्थित राजा तालाब में सौंदर्यीकरण के मामले में राजा शिव प्रसाद की प्रतिमा तालाब में लगाने की मांग एसडीएम से की है. पार्टी के महानगर अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने बताया कि यह तालाब राजा की धरोहर है. इसलिए तालाब के बीचोबीच प्रतिमा लगनी चाहिए. इस पर एसडीएम ने डीपीआर […]
धनबाद. आजसू पार्टी ने झरिया स्थित राजा तालाब में सौंदर्यीकरण के मामले में राजा शिव प्रसाद की प्रतिमा तालाब में लगाने की मांग एसडीएम से की है. पार्टी के महानगर अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने बताया कि यह तालाब राजा की धरोहर है. इसलिए तालाब के बीचोबीच प्रतिमा लगनी चाहिए. इस पर एसडीएम ने डीपीआर में तालाब में प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया है. मांग करने वालों में पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह, पुराना बाजार चेंबर सचिव मो सोहराब, मनीष गुप्ता व अशोक जी शामिल हैं.