झारखंड युवा छात्र संघ ने फुंका पुतला
धनबाद. झारखंड युवा छात्र संघ ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर कुलपति व कतरास कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन किया. शुभांकर सुमन ने कहा कि कतरास कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ग कला के नामांकन में प्रबंधन द्वारा हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच की जाये. मौके पर दिलीप कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार, […]
धनबाद. झारखंड युवा छात्र संघ ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर कुलपति व कतरास कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन किया. शुभांकर सुमन ने कहा कि कतरास कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ग कला के नामांकन में प्रबंधन द्वारा हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच की जाये. मौके पर दिलीप कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, अमित रजक, गुड्डू अंसारी सहित कई छात्र मौजूद थे. बरवाअड्डा प्रतिनिधि के अनुसार संघ ने बरवाअड्डा किसान चौक पर कुलपति एवं प्राचार्य पीके झा का पुतला दहन किया़ वाहीद, नसीम, रजा, अफजल, जीमल, जावेद समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे़