22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटा गया हाइवा बरामद, पांच गिरफ्तार

पहली बार जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल, आठ घंटे में सफलतातेतुलमारी : धनबाद पुलिस ने पहली बार जीपीएस तकनीक का प्रयोग कर तेतुलमारी से लूटे गये हाइवा को आठ घंटे के अंदर कोलकाता से बरामद कर लिया. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो बोकारो के नावाडीह व दो महुदा के रहने […]

पहली बार जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल, आठ घंटे में सफलता
तेतुलमारी : धनबाद पुलिस ने पहली बार जीपीएस तकनीक का प्रयोग कर तेतुलमारी से लूटे गये हाइवा को आठ घंटे के अंदर कोलकाता से बरामद कर लिया. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो बोकारो के नावाडीह व दो महुदा के रहने वाले हैं. जबकि एक कोलकाता निवासी है.

सीआइइसी ट्रांसपोर्टिग के अधीन संचालित उक्त हाइवा कतरास के संजय लोयलका का है. यह जानकारी तेतुलमारी थाना में शनिवार को एसपी अनूप टी मैथ्यू ने पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि गुरुवार की शाम तेतुलमारी कोलियरी से कोयला लोड कर हाइवा (जेएच 10 एच 4475) एमपीएल के लिए चला था. शक्ति चौक पर वाहन खड़ा कर हाइवा चालक रंजीत मंडल खाना खाने घर चला गया. हाइवा में खलासी बबलू मुमरू था.

इसी दौरान हथियार का भय दिखा कर खलासी को बंधक बनाने के बाद अपराधी हाइवा लेकर फरार हो गये. कतरास के कांको मोड़, मूसा पहाड़ी के पास अपराधियों ने हाइवा पर लोड कोयला उतार दिया. फिर बंधक बनाये गये खलासी को राजगंज में छोड़ कर अपराधी वाहन लेकर फरार हो गये. मामले में खलासी बबलू मूमरू की शिकायत पर 7-8 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल : छापेमारी में तेतुलमारी थानेदार रामकुमार वर्मा, रामकनाली ओपी प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, पंचेत ओपी प्रभारी उमेश ठाकुर दल बल के साथ शामिल थे.

पुरस्कृत होंगे जवान : एसपी ने बताया कि घटना के आठ घंटे के अंदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम में शामिल जवानों को रिवार्ड देने के लिए डीआइजी से आग्रह किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें