16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय विद्यालय के 617 सीट के लिए आये 1605 आवेदन

नामांकन बोर्ड की बैठक में मिलती है नामांकन की स्वीकृति

संवाददाता, धनबाद,

जिले के नौ आवासीय विद्यालयों में 617 सीटों पर नामांकन के लिए 1605 आवेदन आये हैं. नामांकन के लिए छात्राओं का चयन हो चुका है. नामांकन की स्वीकृति जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन बोर्ड की बैठक में दी जाती है. लेकिन चुनाव आचार संहिता के दौरान नामांकन बोर्ड की बैठक में जनप्रतिनिधियों को बुलाना है या नहीं इस संशय है. इस वजह से अभी तक बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है.

इन छात्राओं का होता है नामांकन :

आवासीय विद्यालयों में आदिम जाति वर्ग से चयनित, ग्राम शिक्षा शिक्षा पंजी या बाल पंजी से चयनित, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चयनित, अध्ययनरत छात्राओं द्वारा चयनित, गैर सरकारी संस्था से अनुशंसित, नक्सल प्रभावित बालिकाएं, मानव तस्करी से प्रभावित बालिकाएं व अन्य आधार पर छात्राओं का चयन होता है. क्या है स्थिति : जिले में छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है. छठी से आठवीं तक में 454 सीट के लिए 1210 आवेदन आये हैं. इसमें छठी कक्षा में 425 सीट के लिए 1163 आवेदन आये हैं, सांतवीं कक्षा के चार सीट के लिए 12 और आठवीं कक्षा के 28 सीट के लिए 35 आवेदन आये हैं. वहीं जिले में तीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है. छठी से आठवीं तक में 163 सीट के लिए 395 आवेदन आये है. छठी के 150 सीट के लिए 375, सातवीं में छह सीट के लिए 12 और आठवीं के सात सीट के लिए आठ आवेदन आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें