चेतना महाविद्यालय में दो सामुदायिक भवन का उद्घाटन

फोटोसोसाइटी बना कर काम करें : डीपीगोविंदपुर. बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पांडा ने मंगलवार को चेतना महाविद्यालय सहराज में दो सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. सीएसआर के तहत बीसीसीएल ने इसका निर्माण कराया है. श्री पांडा ने सोसाइटी बना कर काम करने का आग्रह किया ताकि बीसीसीएल से और सहयोग मिल सके. उन्होंने सहराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

फोटोसोसाइटी बना कर काम करें : डीपीगोविंदपुर. बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक बीके पांडा ने मंगलवार को चेतना महाविद्यालय सहराज में दो सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. सीएसआर के तहत बीसीसीएल ने इसका निर्माण कराया है. श्री पांडा ने सोसाइटी बना कर काम करने का आग्रह किया ताकि बीसीसीएल से और सहयोग मिल सके. उन्होंने सहराज में चेतना महाविद्यालय परिवार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक कल्याण एस सूद ने कहा कि चेतना महाविद्यालय की गतिविधियां प्रशंसनीय है. महाविद्यालय के संस्थापक शैलेंद्र ने विषय प्रवेश कराते हुए छात्रावास व रसोईघर निर्माण की मांग रखी. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने शिक्षा विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. अध्यक्ष राकोमसं के महामंत्री एके झा ने यहां किये गये कार्यों के लिए बीसीसीएल का आभार जताया. स्वागत भाषण प्रसुन्न हेंब्रम व धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ हांसदा ने किया. मौके पर कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह, गुरुकुल के निदेशक प्रेमानंद श्रीवास्तव, प्रकाश फाउंडेशन के आरएस प्रसाद, रमेश रूज, ज्योति लाल मरांडी, सरोज महतो, निरंजन महतो, हेनोलाल हेंब्रम, सुबोधन मुर्मू, पदो मरांडी, इमरान अंसारी, किरीट चौहान, मंजीत सिंह, नवीन सिंह, विलियम हांसदा, अनिल मूर्मू, भूतनाथ हेंब्रम, दारा मरांडी, पंकज मुर्मू, रूपलाल, भगत सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version