आइएलएल मुनीडीह में रंगोली प्रतियोगिता
पुटकी. दीपावली के अवसर पर इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह के प्रांगण में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग नवम एवं दशम के कुल 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें दशम वर्ग की विनिता कुमारी, निकी, अनु, गायत्री, सुष्मिता एवं पूजा की टीम प्रथम, सायन बोस, राहुल सिंह, इरफान अकरम, आकाश […]
पुटकी. दीपावली के अवसर पर इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह के प्रांगण में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग नवम एवं दशम के कुल 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें दशम वर्ग की विनिता कुमारी, निकी, अनु, गायत्री, सुष्मिता एवं पूजा की टीम प्रथम, सायन बोस, राहुल सिंह, इरफान अकरम, आकाश वर्मा, राकेश कुमार एवं प्रेम महतो की टीम द्वितीय तथा नवम वर्ग के मुस्कान परवीन, अनिता, सानिया, ओलीब सोनल होरो की टीम तृतीय स्थान पर रही. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य कौशल्या बोस, एसएस ठाकुर, उषा कुमारी, सी सिंह, पी चित्रा, शाहिर खान, श्वेता कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे.