टुंडी में थम नहीं रहा मलेरिया का प्रकोप

पहाड़ों की तराई में बसे गांवों में स्थिति विकटटुंडी. पहाड़ों की तराई में बसे गांवों में मलेरिया का प्रकोप जारी है. उस पर एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल से स्थिति और भी विकट हो गयी है. मात्र तीन मलेरिया कर्मी कहां-कहां जायें, कहना मुश्किल है. फिलहाल छोटानागपुर के टेकलाल राय (50), बबीता कुमारी (8), सिबिया कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

पहाड़ों की तराई में बसे गांवों में स्थिति विकटटुंडी. पहाड़ों की तराई में बसे गांवों में मलेरिया का प्रकोप जारी है. उस पर एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल से स्थिति और भी विकट हो गयी है. मात्र तीन मलेरिया कर्मी कहां-कहां जायें, कहना मुश्किल है. फिलहाल छोटानागपुर के टेकलाल राय (50), बबीता कुमारी (8), सिबिया कुमारी (14) तथा भगुडीह के हेमंत राय (8), आरती कुमारी (12) एवं नारायण राय (55) मलेरिया से पीडि़त हैं. प्रभारी डॉ आइडी सिन्हा ने कहा पीडि़त गांवों में जाकर दवा दे दी गयी है. एनआरएचएमकर्मी धरना पर : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मी अपनी चार सूत्री मांगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी के समक्ष मंगलवार को धरना पर बैठे. अनुबंध कर्मी 13 अक्तूबर से हड़ताल पर है. अध्यक्षता राजू सिंह ने की. मौके पर मनोज कुमार महतो, नरेश राय आदि मौजूद थे.अंधरे में अस्पताल : पिछले एक सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कॉलोनी एवं सीआरपीएफ कैंप में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण अंधेरा पसरा है. दिन में तो किसी तरह काम चल जाता है लेकिन रात में स्थिति विकट हो जाती है. अस्पताल में अंधेरे में ही प्रसव कराने की मजबूरी है. बिजली विभाग के एसडीओ जे कुजूर ने कहा दो दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version