एनालाइटिक कोसेंड ने किया 14 का सेलेक्शन
आइएसएम में कैंपस धनबाद. आइएसएम में एनालाइटिक कोसेंड के कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी ने 5.5 लाख के पैकेज पर 14 का सेलेक्शन किया. चयनित छात्रों में माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक तथा कंप्यूटर सहित अन्य ब्रांच के छात्र शामिल हैं. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ एआर दीक्षित ने दी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence […]
आइएसएम में कैंपस धनबाद. आइएसएम में एनालाइटिक कोसेंड के कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी ने 5.5 लाख के पैकेज पर 14 का सेलेक्शन किया. चयनित छात्रों में माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक तथा कंप्यूटर सहित अन्य ब्रांच के छात्र शामिल हैं. यह जानकारी संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ एआर दीक्षित ने दी है.