धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 25 और एक को
संवाददाता, धनबादधनबाद से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है. धनबाद से सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (03327) 25 अक्तूबर और एक नवंबर को खुलेगी. जबकि सीतामढ़ी से ट्रेन (03328) 26 अक्तूबर व दो नवंबर को धनबाद के लिए खुलेगी. ट्रेन में सात स्लीपर बोगी, एक […]
संवाददाता, धनबादधनबाद से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है. धनबाद से सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (03327) 25 अक्तूबर और एक नवंबर को खुलेगी. जबकि सीतामढ़ी से ट्रेन (03328) 26 अक्तूबर व दो नवंबर को धनबाद के लिए खुलेगी. ट्रेन में सात स्लीपर बोगी, एक थ्री एसी, एक सकेंड एसी, सात जेनरल बोगी व दो एसएलआर बोगी सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे. इस मार्ग होकर चलेगी ट्रेनधनबाद सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (03327) धनबाद स्टेशन से 19.45 बजे खुलेगी. ट्रेन प्रधानखंता, बराकर, चितरंजन, झाझा, जमुई, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड होते हुए अगले दिन सुबह 7.05 बजे सीतामढ़ी स्टेशन पर पहुंचेगी. जबकि सीतामढ़ी-धनबाद (03328) ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन से रात्रि 22.55 बजे खुलेगी और इसी मार्ग होते हुए अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंचेगी. मंगलवार से शुरू हुई बुकिंगस्पेशल ट्रेन की अधिसूचना जारी होते ही मंगलवार की शाम से आरक्षण बुकिंग शुरू कर दी गयी. स्लीपर क्लास में सीतामढ़ी तक जाने का किराया 260 रुपया, थ्री एसी 700 रुपया व सकेंड एसी का किराया 1005 रुपया है.