राजकमल के 16 शिक्षक-शिक्षकेतर सम्मानित

धनबाद. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को स्कूल के उप प्राचार्य, प्रभारी एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कुल 16 कर्मचारियों को उनकी बेहतर सेवा के लिए स्कूल प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य फूल सिंह ने कहा कि शिक्षक बनना दुनिया का सबसे बड़ा सौभाग्य है. भावी नागरिक यानी विद्यार्थियों को संवारने का काम शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

धनबाद. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को स्कूल के उप प्राचार्य, प्रभारी एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कुल 16 कर्मचारियों को उनकी बेहतर सेवा के लिए स्कूल प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य फूल सिंह ने कहा कि शिक्षक बनना दुनिया का सबसे बड़ा सौभाग्य है. भावी नागरिक यानी विद्यार्थियों को संवारने का काम शिक्षक से अधिक कोई नहीं कर सकता. कमजोर विद्यार्थियों के लिए शिक्षक उनके माता भी हैं, पिता भी हैं, शिक्षक भी हैं. इस दौरान प्राचार्य ने स्वच्छ रहने व स्कूल को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया. मौके पर स्कूल अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, सह मंत्री दीपक रूइया समेत दो सौ से अधिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.जो सम्मानित हुए : उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, सह प्रभारी कमल नयन, प्रभारी प्रतिमा चौबे, प्रभारी राणा प्रताप, प्रभारी दिवाकर झा, प्रभारी स्निग्धा सिन्हा, संगणक प्रभारी बाबलु प्रसाद सिन्हा, स्कूल के सॉफ्टवेयर डेवलपर रामकृष्ण द्विवेदी, आचार्य सहयोग समिति के सचिव निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर राय व सह-कोषाध्यक्ष सरोज शांतिकारी, कार्यालय अधीक्षक श्रीमंत रासबिहारी मंडल, बस प्रभारी बादल दास, अनुसेवक विकास मंडल एवं स्वच्छता कर्मी जंगली हाड़ी.

Next Article

Exit mobile version