दीपावली में स्वदेशी दीया जलाने का निर्णय
सिंदरी. विद्या विकास समिति से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने दीपावली में स्वदेशी दीया जलाने का निर्णय बुधवार को लिया. इसके लिए जागरण अभियान चलाया गया. मंच के सह प्रदेश प्रमुख शिव बालक प्रसाद सिंह ने स्वदेशी दीया, स्वदेशी पटाखा, स्वदेशी लाइट का प्रयोग करने का आग्रह आम लोगों से किया. इसके लिए सरस्वती विद्या […]
सिंदरी. विद्या विकास समिति से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने दीपावली में स्वदेशी दीया जलाने का निर्णय बुधवार को लिया. इसके लिए जागरण अभियान चलाया गया. मंच के सह प्रदेश प्रमुख शिव बालक प्रसाद सिंह ने स्वदेशी दीया, स्वदेशी पटाखा, स्वदेशी लाइट का प्रयोग करने का आग्रह आम लोगों से किया. इसके लिए सरस्वती विद्या मंदिर, सिंदरी के छात्राओं को मैसेज भी किया गया है.