ननबैंकिंग में पैसा जमा न करें : बीडीओ

फोटो मेल में 1. उद्घाटन करते बीडीओ कुंदन भगत, कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओबलियापुर. व्यापार मंडल, बलियापुर में बुधवार को बीडीओ कुंदन भगत ने राष्ट्रीय ग्रामीण विकास निगम का उद्घाटन किया. बीडीओ कुंदन भगत ने कार्यक्रम में कहा कि नन-बैंकिंग कंपनी में राशि जमा नहीं करे. चिट फंड वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ननबैंकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

फोटो मेल में 1. उद्घाटन करते बीडीओ कुंदन भगत, कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओबलियापुर. व्यापार मंडल, बलियापुर में बुधवार को बीडीओ कुंदन भगत ने राष्ट्रीय ग्रामीण विकास निगम का उद्घाटन किया. बीडीओ कुंदन भगत ने कार्यक्रम में कहा कि नन-बैंकिंग कंपनी में राशि जमा नहीं करे. चिट फंड वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ननबैंकिंग में बहुत लोगों का पैसा डूब गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास निगम ने नन-बैंकिंग के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. निगम को हरसंभव मदद का भरोसा उन्होंने दिलाया. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एसके चतुर्वेदी ने कहा कि निगम का प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम को घनश्याम ग्रोवर, गणेश महतो, देबू मुखर्जी, प्रकाश महतो, दिनेश महतो, उत्तम महतो, अभिमन्यु यादव, दुर्गाचरण महतो, मुख्तार अंसारी, हरि प्रसाद महतो, सुनील कुमार महतो, महेश महतो आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version