डांगेपारा हाइस्कूल में रंगोली प्रतियोगिता
फोटो- रंगोली बनाती छात्राएं बलियापुर. डांगेपारा हाइस्कूल में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता की गयी. सैकड़ों छात्राओं ने प्रतियोगिता में शामिल होकर आकर्षक ढंग से रंगोली बनायी. इनमें पूर्मिमा, नमिता, सुशीला, रूपमुनी, सिमोती, दुलाली, बेबी, आशा, पूजा, बुनी, पायल, पिंकी, काजल, अनिता, चंचला, नीलम, आलता, सैमुन, मीना, लक्ष्मी, हसीना, जैबा, झूलन, अनू, तमन्ना, उषा, सुनिता, आरती, […]
फोटो- रंगोली बनाती छात्राएं बलियापुर. डांगेपारा हाइस्कूल में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता की गयी. सैकड़ों छात्राओं ने प्रतियोगिता में शामिल होकर आकर्षक ढंग से रंगोली बनायी. इनमें पूर्मिमा, नमिता, सुशीला, रूपमुनी, सिमोती, दुलाली, बेबी, आशा, पूजा, बुनी, पायल, पिंकी, काजल, अनिता, चंचला, नीलम, आलता, सैमुन, मीना, लक्ष्मी, हसीना, जैबा, झूलन, अनू, तमन्ना, उषा, सुनिता, आरती, मिठू, रेणू, रिया, सुजाता, मोइन, परवेज, सूरज, राहुल आदि शामिल थे. मौके पर प्रधानाध्यापक मुकुल रविदास, कलेश्वर महतो, दिगंबर महतो, जन्मेंजय महतो, शेख मोकीम, सुनील भंडारी आदि मौजूद थे.